स्वीडन ट्रक हमले में चार की मौत,15 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

स्वीडन ट्रक हमले में चार की मौत,15 घायल

killed-four-people-and-wounding-15-by-truck-driven-into-crowd-in-swedish-capital
स्टॉकहोम, 08 अप्रैल, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आज एक ट्रक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में घुस गया और लोगोंं को रौंदते हुए निकल गया जिससे चार लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गया और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। ये हादसा शहर के सबसे मशहूर गलियों में शामिल क्वीन स्ट्रीट के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है। प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के अनुसार हर संकेत इसके अातंकवादी हमला होने का संकेत दे रहा है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इस हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस प्रवक्ता टाव हॉग ने कहा कि इस संबंध में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा,“ इस मामले में अभी तक हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जाे पहले भी कई घटनाओं में वांछित है।” पुलिस ने सीसीटीवी से मिली एक तस्वीर जारी की है और पुलिस इस व्यक्ति से बात करना चाहती है। ये लॉरी जिस फ़र्म की है, उसके मुताबिक दिन में लॉरी को हाईजैक कर लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: