स्टॉकहोम, 08 अप्रैल, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आज एक ट्रक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में घुस गया और लोगोंं को रौंदते हुए निकल गया जिससे चार लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गया और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। ये हादसा शहर के सबसे मशहूर गलियों में शामिल क्वीन स्ट्रीट के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है। प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के अनुसार हर संकेत इसके अातंकवादी हमला होने का संकेत दे रहा है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इस हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस प्रवक्ता टाव हॉग ने कहा कि इस संबंध में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा,“ इस मामले में अभी तक हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जाे पहले भी कई घटनाओं में वांछित है।” पुलिस ने सीसीटीवी से मिली एक तस्वीर जारी की है और पुलिस इस व्यक्ति से बात करना चाहती है। ये लॉरी जिस फ़र्म की है, उसके मुताबिक दिन में लॉरी को हाईजैक कर लिया गया था।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
स्वीडन ट्रक हमले में चार की मौत,15 घायल
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें