सुशील ने भाई की कंपनी में खपाया कालाधन, बचने के लिए बताया रिश्तेदार : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

सुशील ने भाई की कंपनी में खपाया कालाधन, बचने के लिए बताया रिश्तेदार : लालू

lalu-attack-on-sushil-modi
पटना 24 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कथित मिट्टी-मॉल घोटाले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि अपने भाई राजकुमार मोदी के कंपनी में अपना सारा कालाधन खपाने वाले श्री मोदी अब आर.के. को केवल रिश्तेदार बता रहे हैं। कथित मिट्टी-मॉल को लेकर लगातार भाजपा नेता के निशाने पर आये श्री यादव का गुस्सा सुशील मोदी के हालिया ट्वीट के बाद और बढ़ गया जिसमें उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों उनके रिश्तेदारों पर दबाव बना रहे हैं, ताकि वह उनके घोटालों को उजागर न करे। भाजपा नेता के इस ट्वीट का जवाब राजद सुप्रीमों ने अपने ख़ास अंदाज में देते हुए लिखा, “ रिश्तेदार बताते हो, बताओ आर.के मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा? रिश्तेदारी की चादर लंबी होती है माँ-जाये सगे भाई को रिश्तेदार मत बताओ।” इससे पहले राजद ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर मोदी से पूछा, “अपना सारा कालाधन अपने भाई राजकुमार मोदी की कम्पनी में घुसा दिया। बेनामी सम्पति का सरगना है मोदी परिवार। ललित छावछरिया कौन है।” उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में लालू यादव और उनके परिवार पर मॉल- मिट्टी घोटाले का आरोप लगाने के बाद से ही भाजपा नेता श्री मोदी और राजद सुप्रीमो एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: