गुड फ्राइडे को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर संगमा ने उठाया सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 12 अप्रैल 2017

गुड फ्राइडे को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर संगमा ने उठाया सवाल

meghalaya-cm-questions-modi-on-digital-india-on-good-friday
शिलांग 12 अप्रैल, मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार से गुड फ्राइडे के दिन डिजिटल इंडिया कार्यक्रम रखने पर सवाल उठाया है। श्री संगमा ने कल यहां कहा, “केंद्र सरकार ने पहले ही राज्यों को बताया है कि वे गुड फ्राइडे के दिन डिजिटल इंडिया कार्यक्रम रखना चाहते है, लेकिन मेघालय इसका हिस्सा नहीं होगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुये श्री संगमा ने कहा, “ क्या वे ऐसे कार्यक्रमों को इन तिथियों की पहचान कर रख रहे ताकि व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के संवैधानिक दायित्व से पूरी तरह से किनारा कर अल्पसंख्यकों को हाशिए पर लाया जा सके।” उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों सहित अाम लोगों को उनके संबंधित संस्कृति या धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के लिये मौके दिये जाने चाहिये। उन्हाेंने कहा, “ कार्यक्रम को लेकर हम अपनी चिंता केंद्र सरकार और विशेष रूप से श्री मोदी को बताएंगे। इस मामले में मुख्य सचिव (के एस क्रोफा) को केंद्रीय कैबिनेट सचिव को सूचित करने के लिए कहा गया है और मेेरे लिये भी यह जरूरी है कि मैं राज्य की जनता और अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित लोग की भावनाओं से केन्द्र को अवगत कराउं। पूर्वोत्तर राज्यों में ईसाई अल्पसंख्यकों का बड़ा हिस्सा है।”

कोई टिप्पणी नहीं: