सीता की जन्मस्थली का प्रमाण नहीं होने संबंधी बयान पर मंत्री की खिंचाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

सीता की जन्मस्थली का प्रमाण नहीं होने संबंधी बयान पर मंत्री की खिंचाई

minister-asks-sita-birth-proof
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, राज्यसभा में आज सदस्यों ने संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा के यह कहने पर कि बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के जन्म का प्रमाण नहीं होने संबंधी बयान का कड़ा विरोध किया और मंत्री से माफी मांगने की मांग की । डॉ शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सीता की जन्म स्थली आस्था का मामला है जो प्रत्यक्ष प्रमाण पर निर्भर नहीं करता है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पास सीतामढ़ी के पास सीता की जन्म स्थली होने का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है । इसका कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कड़ा विरोध किया और मंत्री से माफी मांगने की मांग की । उन्होंने कहा कि माता सीता का स्वयंवर हुआ था, इसका भी कोई प्रमाण नहीं है । इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में आ गये । जनता दल (यू) के अनिल कुमार साहनी ने भी कहा कि मंत्री सीता माता का अपमान कर रहे हैं । उन्होंने सीता जन्म स्थली का विकास करने की मांग की । डॉ शर्मा ने कहा कि रामायण परिपथ योजना के तहत सीतामढ़ी को शामिल किया गया है और वहां के मंदिर का विकास किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: