हजारीबाग 04 अप्रैल, झारखंड के हजारीबाग में जबरन रामनवमी जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे सदर विधायक मनीष जायसवाल और हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि हजारीबाग शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने इस बार भी रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी लेकिन जुलूस निकाले जाने को लेकर श्री सिन्हा महुदी पहुंचे। दोनों नेताओं को लोगों को आक्रोशित करने और प्रतिबंध के बावजूद बजरन जुलूस निकालने की कोशिश के आरोप में हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि बड़कागांव अंतर्गत महुदी गांव में वर्ष 1984 में रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। प्रतिबंध के कारण इसके बाद वहां रामनवमी जुलूस कभी नहीं निकाला गया। जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुये इस बार भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी।
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
हजारीबाग में जबरन जुलूस निकालने को लेकर विधायक और पूर्व सांसद हिरासत में
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें