नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात के दौरान राज्य की लंबित योजनाओं के लिए 10,459 करोड़ रुपये की राशि जारी करने का आश्वासन दिया है। सुश्री बनर्जी ने श्री मोदी से मुलाकात करने के बाद नयी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ राज्य की कई लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की तथा राज्य के हिस्से की राशि जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास परियोजनाओं के लिए राज्य के हिस्से की राशि जारी करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के हिस्से की 10,459 करोड़ रुपये की राशि बाकी है जिसकी तरफ केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए अन्यथा राज्य को विकास कार्य जारी रखने में मुश्किल आयेगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तथा श्री मोदी के आमंत्रण पर सुश्री बनर्जी बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के सिलसिले में आज राजधानी में हैं। एक सवाल के जवाब में सुश्री बनर्जी ने बताया कि श्री मोदी से मुलाकात के दौरान तीस्ता नदी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुयी।
सोमवार, 10 अप्रैल 2017
मोदी ने बंगाल के हिस्से की राशि जारी करने का आश्वासन दिया : ममता
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें