नयी दिल्ली 06 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह “अभिमान” की बात है कि देश के सभी वर्गों ने पार्टी में विश्वास जताया है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“ भाजपा के स्थापना दिवस पर देश भर में काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। ” उन्होंने कहा,“ यह अभिमान की बात है कि देश के सभी वर्गों ने पार्टी में विश्वास जताया है। लोगों को धन्यवाद।” श्री मोदी ने कहा,“हम गर्व के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने समाज की सेवा के प्रयास के तहत ईंट दर ईंट पार्टी का निर्माण किया है।” भाजपा के प्रमुख अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा,“पार्टी ने पिछले 37 सालों से राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है।” उन्होंने कहा,“ पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते अच्छे इरादों और वैचारिक नींव के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है। मैं कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक होता हूं।” गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व 1980 में भाजपा का गठन किया गया था। श्री वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष थे।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
मोदी ने पार्टी की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें