मिलना चाहिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय : नरेन्द्र सिंह तोमर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

मिलना चाहिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय : नरेन्द्र सिंह तोमर

muslim-women-should-get-justice-tomar
गुना, 19 अप्रैल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीन तलाक की तुलना द्रोपदी के चीरहरण से करने की बात पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलना ही चाहिए और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बहुत संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता का जल्द ही परिणाम देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश के गुना में कल संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने राममंदिर निर्माण संबंधित सवाल पर कहा कि फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इस दौरान उन्होने प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यो और नीतियों की सराहना की। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि दीगर दल जहां जाति, परिवार, भाषा और क्षेत्रवाद की राजनीति करते हैं, वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सिर्फ राष्ट्रवाद पर काम करती है। पार्टी की मंजिल सत्ता न होकर कहीं ऊपर है। अभी गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव जीतकर केरल, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भाजपा का कमल खिलाना है। उन्होने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का देश निर्माण में योगदान है, तो उन्हें मानना कहां गलत है, लेकिन कांग्रेस के पेट में यह सोचकर दर्द होता है कि कहीं पार्टी की जमीन न खिसक जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: