नरसिंह बैठा के निधन पर बिहार में शोक की लहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

नरसिंह बैठा के निधन पर बिहार में शोक की लहर

narsingh-baitha-no-more
पटना 13 अप्रैल, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, स्वतंत्रता सेनानी और राज्य के पूर्व मंत्री नरसिंह बैठा के निधन पर मुख्यमंत्री समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने आज गहरा शोक व्यक्त किया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री बैठा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराये जाने की घोषणा की । उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री बैठा एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुयी है। श्री कुमार ने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनो को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरसिंह बैठा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । उन्होंने अपने शोक संदेश मे कहा कि स्वर्गीय बैठा लम्बे समय तक सक्रिय सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता रुप मे समाज जुड़े रहे । श्री यादव ने कहा कि मंत्री के रुप मे श्री बैठा ने राज्य एवं समाज की जो सेवा की है,उसे याद रखा जाएगा । वह सम्वेदनशील और जुझारू राजनेता थे तथा उनकी सोच सामाजिक न्याय , गरीब , तथा दबे-कुचले लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने की थी । उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे तथा परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे । पूर्व मुख्मंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ,राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी नरसिंह बैठा के निधन पर शोक व्यक्त किया । बिहार कांग्रेस ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता , स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री नरसिंह बैठा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री डा. अशोक चौधरी ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी ने आज एक महान नेता खो दिया है । उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया । 

कोई टिप्पणी नहीं: