एक लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

एक लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार

रायपुर 23 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक माओवादी कमांडर को गिरफ्तार किया गया है जिसके सिर पर एक लाख रपये का नकद इनाम था। काटेकल्याण थाने के प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि माओवादियों के जनमिलिशिया कमांडर के तौर पर सक्रिय हदमा मदकम (30) को कल परचेली और चिकपाल गांवों के पास एक जंगल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सली के होने की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और जिला बल के संयुक्त दस्ते ने अभियान चलाया। पटेल के मुताबिक मदकम माओवादियों के दरभा डिवीजन की काटेकल्याण समिति में सक्रिय था जिसने बस्तर में कई हमले किये हैं। एसएचओ ने कहा कि वह गुडसे गांव के पास 17 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में कथित तौर पर शामिल था जिसमें एसटीएफ के दो जवान घायल हो गये। उन्होंने कहा कि वह माओवादियों के उस गुट का भी हिस्सा था जिसने इस साल फरवरी में गाटम गांव के पास एक यात्री बस से सवारियों को उतारकर कथित तौर पर उसमें आग लगा दी थी। मदकम पुलिस दलों पर हमलों समेत अन्य अपराधों में भी वांछित था।

कोई टिप्पणी नहीं: