बेरुत, 07 अप्रैल, सीरिया के होम्स शहर के पास स्थित वायुसैनिक अड्डे पर आज अमेरिकी मिसाइल हमलों में नौ लोगों की मौत हुई है, सीरिया की सरकारी संवाद समिति सना ने बताया कि मिसाइल हमले में मारे गये सभी लोग वायुसैनिक अड्डे के पास एक गांव के निवासी थे, हमलों में सात लोग घायल भी हुए हैं अौर क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इससे पहले होम्स के गवर्नर तलाल बाराजी ने मृतकों की संख्या सात बतायी थी। वहीं सीरियाई सेना ने मृतकों की संख्या छह बतायी थी और संपत्ति एवं युद्ध उपकरणों को भी खासी क्षति पहुंचने की जानकारी दी थी। सैन्य कमान की आेर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन हमलों ने अमेरिका को इस्लामिक स्टेट, नुसरा फ्रंट और अन्य आतंकवादी संगठनों का साझीदार बना दिया है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने आज अमेरिकी नौसेना विध्वंसक पोत से सीरियाई विमानों और हवाई रक्षा प्रणाली को निशाना बनाकर 59 टोमाहॉक मिसाइलें दागी। पेंटागन के कैप्टन जेफ डेविस के प्रवक्ता ने आज संवाददाताओं को बताया कि इन मिसाइलों को यहां विमान आश्रयों, पेट्रोलियम एवं भंडारण क्षेत्रों, गोला-बारूद आपूर्ति बंकरों, वायु रक्षा प्रणालियों और रडार को क्षतिग्रस्त करने के लिये दागा गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा हित में इन हमलों का आदेश दिया। दरअसल वाशिंगटन की ओर से सीरिया में रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को जिम्मेदार ठहराया गया था और इसी प्रतिक्रिया के तहत सीरिया में हवाई हमले किये गये हैं। मंगलवार को हुए इस रासायनिक हमले में 70 से अधिक लोग मारे गये थे और 100 से अधिक प्रभावित हुए थे।
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017
अमेरिकी मिसाइल हमलों से सीरिया में नौ मरे
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें