दुमका (झारखण्ड) हलचल 07 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

दुमका (झारखण्ड) हलचल 07 अप्रैल

मतदान से लेकर उप चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक धारा 144 रहेगा लागू

04 लिट्टीपाड़ा (अ0ज0जा) विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गोपीकान्दर प्रखण्ड क्षेत्र में  09 अ्रप्रैल .2017 से उपचुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत् प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए एसडीओ ने कई शर्तो के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार यथा, लाठी, भाला, गड़ासा, तीर कमान, किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, हथियारों के साथ लोग जन प्रदर्शन नहीं करेंगे। चुनाव जुलुस या चुनाव सभा का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्गत अनुदेश के आलोक में किया जा सकेगा तथा इसकी पूर्व सूचना सक्षम पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को निश्चित रुप में देनी होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के वगैर नहीं किया जा सकेगा। पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों द्वारा मतदान केन्द्र या मतदान केन्द्र के परिसर के 100 मीटर के अंदर नयायज मजमा लगाना व मतदान केन्द्र परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना, उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा। कोई भी व्यक्ति मतदान पदाधिकारी एवं मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाने मतदान करने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। तीन से अधिक वाहनों का काफिला का आवागमन वर्जित रहेगा। यह निषेधाज्ञा निर्वाचन तथा मतदान कार्य में नियुक्त/प्रतिनियुक्त पदाधिाकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उसी प्रकार शवयात्रा में शामिल व्यक्तिओं अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों बारात पार्टी के सदस्यों विद्यालय/महाविद्यालय में जानेववाले छात्रों/छात्राओं एवं वर्तमान में चल रही परीक्षा में शमिल होनेवाले परीक्षार्थियों पर लागू नहीं होगा।


जिला समन्वय समिति की बैठक

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक दिन सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा, 14वीं वित्त आयोग एवं शौचालय निर्माण से संबंधित योजना की समीक्षा हुई। मनरेगा में मजदूरों के खातों पर आधार सीडिंग करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा से वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत किये गये डोभा को जल्द ही पूर्ण करने का निदेष दिया। सभी प्रखण्डों को मानव दिवस हर माह लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया। घर-घर में शौचालय बन जाये, यह बात उपायुक्त, दुमका द्वारा बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा योजनाबद्ध होकर कार्य करने का निदेश दिया।  बैठक में शशि रंजन, उप विकास आयुक्त दुमका, शिवनारायण यादव जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) आदि उपस्थित थे।

साधारण मरम्मती से 53 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया।

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिनांक 01. 04. 2017 को शौचालय निर्माण एवं पेयजल संबंधी बैठक में दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 07 अप्रैल को साधारण मरम्मती से 53 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया। जिनमें दुमका प्रखण्ड के 07, मसलिया प्रखण्ड के 09, जामा प्रखण्ड के 08, रामगढ़ प्रखण्ड के 05, जरमुण्डी प्रखण्ड के 17, तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 07 नलकूप शामिल है।

रघुवर दास की विकास गंगा से किसी को लाभ होने वाला नहीं है : गौतम सागर राणा

gautam-sagar-rana
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से राज्य की आदिवासी जनता पूरी तरह नाराज चल रही है। सर्वण हिन्दुओं का प्रभुत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। जिन उद्देश्यों के लिये यह राज्य बना है वे सारे उद्देश्य समाप्त हो चुके हैं। के0 बी0 बाटिका में दिन सोमवार को राजद के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा ने उपरोक्त बातें कही। राजद नेता भोलानाथ यादव, अरविन्द यादव, जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में श्री राणा ने कहा कि एक्ट में सरलीकरण बड़े घरानों के लिये किया गया है। मोमेटम झारखण्ड में 3.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई है। देश में प्रचलन में जो रुपया था उसका चैथाई हिस्सा है यह। झारखण्ड बनने के बाद विस्थापन एक प्रमुख मुद्दा था, अभी भी यह उसी तरह बना हुआ है। श्री राणा ने कहा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में जो कानून बना था उसमें जमीन लेने पर कई तरह की व्यवस्था बनी थी। सीएम ने शराब बेचने की अनुमति मुखिया को दे दिया है। निर्णय बड़ा ही सुनियोजित है। सरकार राज्य का विकास किस तरह चाह रही है समझ के परे है। रधुवर दास सरकार की विकास गंगा से किसी को लाभ होने वाला नहीं है। निवेश का मतलब सिर्फ संसाधनों का दोहन ही नहीं अपितु राज्य की जनता के सर्वागिण विकास से जुड़ी होनी चाहिए। उन्होनें कहा राजद व काॅग्रेस ने झामुमों को अपना पूरा समर्थन दिया है। बिना किसी पूर्वाग्रह के यह समर्थन भाजपा के विरोध में है। झाविमों क्यों चुनाव मैदान में खड़ी है यह बाबूलाल मराण्डी ही बतला सकते हैं। लिट्टीपाड़ा विधानसभा में झामुमों प्रत्याशी साईमन मराण्डी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है। 

कोई टिप्पणी नहीं: