30 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बिहार सरकार : नंदकिशोर यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 9 अप्रैल 2017

30 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बिहार सरकार : नंदकिशोर यादव

nitish-not-serious-about-students-nand-kishore-yadav
पटना 09 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार सरकार पर सूबे के 30 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक की दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य ठप रहने से इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने को इच्छुक छात्र गहरी चिंता में डूबे हैं। बिहार लोकलेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर राज्य नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं। उच्च विद्यालय और इंटर काॅलेज के सभी नियोजित और वित्त रहित शिक्षक काॅपी जांच का बहिष्कार कर रहे हैं। इनके समर्थन में स्थायी शिक्षक भी इस आन्दोलन में कूद पड़े हैं। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार इन शिक्षकों से समझौता वार्ता न कर नौकरी से बर्खास्त करने का तुगलकी फरमान जारी कर रही है, जिसका सीधा असर इंटर और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच कार्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलकर्मियों के मूल्यांकन कार्य से हाथ खींच लेने के कारण स्थिति और गंभीर हो गयी है। श्री यादव ने कहा कि इंटर की परीक्षा में शामिल साढ़े 12 लाख छात्रों की काॅपियों का 15 से 30 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा करना था। इसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल साढ़े 17 लाख से अधिक छात्रों की काॅपियां 01 अप्रैल से जांची जानी थी। दोनों परीक्षाओं की लगभग दो करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने का काम पूरी तरह ठप होने से छात्र अपने भविष्य की उच्च शिक्षा की योजना को लेकर काफी चिंतित है। भाजपा नेता ने कहा कि यदि समय पर इंटर का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जायेंगे क्योंकि इन दोनो तकनीकी शिक्षा का द्वार इंटर के रिजल्ट के बाद ही खुलता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: