नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के वी थाॅमस ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित किए गये 19 वें राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित फैसलों में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई भूमिका नहीं थी। प्रो. थाॅमस ने संसद भवन परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 19 वें राष्ट्रमंडल खेलाें पर लोक लेखा समिति की रिपोर्ट 12 अप्रैल को संसद में पेश कर दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के संबंध में लिए गए किसी भी निर्णय में तत्कालीन प्रधानमंत्री की कोई भूमिका नहीं थी। खेलों के संबंध में सभी निर्णय एक अलग समिति करती थी। गौरतलब है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते रहे हैं और इस संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा जांच की गयी और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति तथा भारतीय ओलंपिक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को जेल जाना पड़ा। लोक लेखा समिति के समक्ष प्रधानमंत्री को बुलाए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति सर्वोच्च है लेकिन इसके संचालन आैर जांच प्रक्रिया से संबंधित निश्चित नियम हैं। नियम के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से ही समिति किसी भी कैबिनेट मंत्री को बुला सकती है।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े फैसलों में मनमाेहन की भूमिका नहीं : थाॅमस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें