राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े फैसलों में मनमाेहन की भूमिका नहीं : थाॅमस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े फैसलों में मनमाेहन की भूमिका नहीं : थाॅमस

no-adverse-remarks-against-manmohan-on-cwg-pac-chairman
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के वी थाॅमस ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित किए गये 19 वें राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित फैसलों में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई भूमिका नहीं थी। प्रो. थाॅमस ने संसद भवन परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 19 वें राष्ट्रमंडल खेलाें पर लोक लेखा समिति की रिपोर्ट 12 अप्रैल को संसद में पेश कर दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के संबंध में लिए गए किसी भी निर्णय में तत्कालीन प्रधानमंत्री की कोई भूमिका नहीं थी। खेलों के संबंध में सभी निर्णय एक अलग समिति करती थी। गौरतलब है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते रहे हैं और इस संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा जांच की गयी और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति तथा भारतीय ओलंपिक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को जेल जाना पड़ा। लोक लेखा समिति के समक्ष प्रधानमंत्री को बुलाए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति सर्वोच्च है लेकिन इसके संचालन आैर जांच प्रक्रिया से संबंधित निश्चित नियम हैं। नियम के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से ही समिति किसी भी कैबिनेट मंत्री को बुला सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: