केवल कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा से मुकाबला : एंटनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

केवल कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा से मुकाबला : एंटनी

only-congress-can-figh-bjp-antony
मलप्पुरम, (केरल) 08 अप्रैल, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि देश में कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला कर सकने में सक्षम है। श्री एंटनी ने राज्य में 12 अप्रैल को मलप्पुरम लोकसभा रिपीट लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गये इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव पी के कनहालीकुट्टी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां तक कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी स्वीकार किया है कि कांग्रेस के सहयोग वाला धर्मनिरपेक्ष मोर्चा ही संघ परिवार को टक्कर दे सकता है लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) अब तक वस्तुस्थिति समझ नहीं पायी है। उन्होंने कहा कि माकपा की केरल और त्रिपुरा को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में बहुत अधिक पैठ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा संघ परिवार को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों की ओर किये जा रहे प्रयासों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है। श्री एंटनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी उनकी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने के लिए ही माकपा से हाथ मिलाया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे उपचुनाव में श्री कनहालीकुट्टी को विजयी बनाकर माकपा को करारा झटका दें। उपचुनाव में श्री कनहालीकुट्टी के अलावा आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। यह सीट इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद के निधन के कारण खाली हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: