नयी दिल्ली. 08 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय को दिल्ली में दी गई जमीन का आवंटन रद्द करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि इससे उनके हौसले पस्त होने वाले नहीं है और वह सड़कों पर बैठकर भी जनहित के काम करते रहेंगे। श्री केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सभी तरह की साजिश भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हो रही है। वह जनता के लिए काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा,“ वे हमसे हमारा दफ्तर छीन सकते हैं लेकिन हमारे हौसले पस्त नहीं कर सकते और हम सड़कों पर बैठकर भी जनता की भलाइ के लिए संघर्ष करते रहेंगे। ” उन्हाेंने कहा कि राजधानी में कांग्रेस के चार कार्यालय और एक जमीन है। भाजपा के पास सात कार्यालय और एक जमीन है। राष्ट्रीय जनता दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय तक यहां है लेकिन विधानसभा में 67 सीट जीतकर आने वाली आम आदमी पार्टी के पास एक कार्यालय भी नहीं है जो था उसे भी छीन लिया गया है। श्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है और ऐसे में उसके पास एक दफ्तर होना उसका अधिकार बनता है। उन्हाेंने कहा कि आजाद भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक सत्तारूढ़ पार्टी के पास उसका कार्यालय नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दफ्तर की जमीन इसलिए छीनी गई क्योंकि उन्होंने नगर निगम चुनाव में जीतकर आने पर भाजपा के 10 साल के कुशासन को खत्म करने और आवास कर समाप्त करने की बात कहीं है। उन्होंने कहा,“ ये लोग हमें खत्म करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी को बंद कर देना चाहते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। इन लोगों को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होने हैं। उन्हाेंने कहा कि उनकी पार्टी 206 रॉस एवेन्यू बंगले को अपना दफ्तर बनाने के लिए फिर से आवंटित कराने की कोशिश करेगी। वैसे भी उनके पास जगह की कमी नहीं है। बहुत सारे लोगों ने अपना घर पार्टी कार्यालय के लिए देने की पेशकश की है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लोकनिर्माण विभाग के अनुरोध पर कल एक आदेश जारी कर रास एवेन्यू में आप के कार्यालय के लिए दी गई जमीन का आवंटन रद्द कर दिया था।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
हमारे हौसले पस्त नहीं होंगे,सड़कों पर बैठकर भी काम करते रहेंगे : केजरीवाल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें