पप्पू यादव जेल से रिहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

पप्पू यादव जेल से रिहा

pappu-yadav-released-on-bail
पटना, 21 अप्रैल, बिहार के मधेपुरा से सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गर्दनीबाग मामले में पटना की एक अदालत से आज नियमित जमानत मिलने के बाद बेउर जेल से रिहा कर दिया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामसुरत की अदालत ने यहां इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद श्री यादव की नियमित जमानत याचिका मंजूर कर ली । जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद श्री यादव जेल से रिहा हो गये। जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें मालाएं पहनायीं और मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी। उल्लेखनीय है कि पिछले 27 मार्च को बिजली दर में वृद्धि किये जाने के विरोध में सांसद श्री यादव जब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी थी । इस दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे । इसी दिन बाद में देर रात पटना पुलिस ने श्री यादव को गांधी मैदान थाना के एक पुराने मामले में उनके मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर पटना के केन्द्रीय आदर्श बेउर कारा भेज दिया था। गांधी मैदान थाना के पुराने मामले में पटना उच्च न्यायालय से दो दिन पूर्व ही उन्हें जमानत मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: