नयी दिल्ली 12 अप्रैल, देश की कर प्रणाली में सुधार लाने वाले ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े चार विधेयकों एवं मातृत्व अवकाश की अवधि बढ़ाने तथा आत्महत्या के प्रयास को अपराध नहीं मानने वाले जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के साथ ही संसद का बजट सत्र आज समाप्त हो गया और लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। दो चरणों में होने वाले बजट सत्र में कुल 29 बैठकें होने के दौरान जीएसटी, शत्रु संपत्ति अौर एचआईवी से जुड़े विधेयक तो पारित हो गये लेकिन पिछड़ा आयोग से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में अटक गया और इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया। इसी तरह मोटर वाहन संशोधन विधेयक और कारखाना संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा से पारित हो सका। बजट सत्र के दूसरे चरण में आम बजट पारित हो गया और रेलवे समेत विभिन्न मत्रालयों की अनुदान मांगे भी पारित की गयीं। इस सत्र में राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों द्वारा एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई से हुई मौत और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद द्वारा दक्षिण भारतीयों पर की गयी टिप्पणी को लेकर दाेनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। दोनों सदनों में पिछड़ा वर्ग आयोग, नोएडा में अफ्रीकी व्यक्ति की पिटाई, पाकिस्तान में बंदी कुलभूषण जाधव का मामला जोर शोर से उठा। चुनाव सुधार और आधार पर राज्यसभा में जोरदार चर्चा हुई।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
संसद का बजट सत्र समाप्त, कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें