पणजी, 09 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की आज जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री पर्रिकर को देश के सबसे सफल रक्षा मंत्री के रूप में याद रखा जायेगा। श्री शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा,“श्री पर्रिकर जितनी भी अवधि तक रक्षा मंत्री रहे,मुझे यह कहने में कतई भी हिचक नहीं है कि लोग उन्हें लम्बे समय तक देश के सबसे सफल रक्षा मंत्री के रूप में याद रखेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारें पिछले 45 वर्षों के दौरान ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) मुद्दे को नहीं सुलझा सकी थी और उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस मुद्दे को एक वर्ष के भीतर ही सुलझा लिया गया। श्री शाह ने कहा कि श्री पर्रिकर के कार्यकाल के दौरान ही ‘मेक इन इंडिया’ और रक्षा बलों के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी गयी। श्री पर्रिकर के कार्यकाल के दौरान ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई। उन्होंने कहा,“मोदी जी और श्री पर्रिकर की जोड़ी ने दुनिया को दिखा दिया कि हम हमारे पड़ोसी देशों के साथ शांति बनाये रखना चाहते है लेकिन हम हमारे सैनिकों का अपमान और हमारी सीमाओं का उल्लंघन सहन नहीं करेंगे।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“ श्री पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में यहां आये है। मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि गोवा को एक आदर्श राज्य बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को श्री पर्रिकर के नेतृत्व में जरूर पूरा किया जायेगा। मोदी जी दिल्ली में और श्री पर्रिकर गोवा में एक साथ मिलकर गोवा को आगे लेकर जायेगे।”
सोमवार, 10 अप्रैल 2017
पर्रिकर को सबसे सफल रक्षा मंत्री के रूप में याद रखा जायेगा:शाह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें