श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव में मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 अप्रैल 2017

श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव में मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान

7-percent-poll-in-srinagar-bypoll
श्रीनगर.09 अप्रैल, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर संसदीय सीट पर आज हुए उपचुनाव के दौरान विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा की कई घटनाओं में सुरक्षा बलों और चुनाव विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पों में आठ युवकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये तथा हिंसा कारणों की वजह से मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतामनू ने आज शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बताया,“ आज श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 12 लाख 61 हजार 395 मतदाताओं में से केवल 90,050 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान 7.14 प्रतिशत दर्ज किया गया।” उन्होंने बताया कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए मतदान के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत 20 प्रतिशत कम है। श्रीनगर सीट पर मतदान के दौरान हिंसा की 200 घटनाएं सामने आई है। कितने मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान कराया जाएगा, यह पूछे जाने पर श्री शांतामनू ने कहा कि संभवत: 50 अथवा 100 से अधिक मतदान केन्द्रों पर पुन: मतदान कराया जा सकता है। उन्होंने 12 अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को एक बड़ी चुनौती बताया है। उपचुनाव के विषय में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि श्रीनगर समेत गंदेरबल और बड़गाम जिलों में कुल 1559 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पथराव करने, पेट्रोल बम हमले और मतदान केन्द्र में तोड़फोड़ करने संबंधी हिंसा के कुल 200 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अलगाववादियों के उपचुनाव बहिष्कार के मद्देनजर प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुये बड़गाम के चादौरा स्थित मतदान केंद्र की ओर बढ़ने लगे। प्रदर्शनकारियों को मतदान केंद्र की ओर आता देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जिसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये सुरक्षा बलों को मजबूरन उन पर गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें छह युवकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस सीट पर विभिन्न स्थानों पर कई वाहन को भी जला दिया गया। श्री शांतामनू ने बताया कि श्रीनगर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा विधानसभा सीटों में श्रीनगर जिले में 24,574 वोट पड़े। हजरबल में 3,483 वोट,जादिबल में 3280,ईदगाह में केवल 383,खानयार में 2587,हब्बा कदाल में 2058,अमिरा कदाल में 3331,सोनवार में 4777 और बटमालू में 4675 वोट पड़े। 

कोई टिप्पणी नहीं: