शांति, प्रेम और सदभाव विकास की कुंजी : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

शांति, प्रेम और सदभाव विकास की कुंजी : तेजस्वी

peace-love-development-key-tejaswi
छपरा 12 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शांति, प्रेम और सद्भाव को विकास की कुंजी बताया और कहा कि जहां प्रेम एवं सद्भाव होता है, वहां विकास की गति तीव्र होती है। उप मुख्यमंत्री ने आज सारण जिले के सोनपुर के सबलपुर दियारा में निजी विद्यालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “समाज में हर कीमत पर आपसी भाईचारा बनाये रखें तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय के साथ विकास पहुंच पायेगा। समावेशी विकास की अवधारणा पूरी होगी।” श्री यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज प्रतियोगिता का जमाना है। उन्होंने छात्र और शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा देने की जरुरत है, जिसके माध्यम से किसी भी प्रतियोगिता में छात्र सफलता पा सकें। उन्होंने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी समाज को जागरूक करना चाहिये। उप मुख्यमंत्री ने बाद में छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कई पुलों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने मीडिया को निशाने पर लिया। कथित मिट्टी घोटाले को प्रमुखता से दिखाये जाने की नाराजगी आज उनके जुबां पर आ गई। उन्होंने कहा कि वे काम कर रहे है लेकिन मीडिया उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: