प्रणव ने 15 श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों को किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 अप्रैल 2017

प्रणव ने 15 श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों को किया सम्मानित

pranav-honoured-15-best-educational-institutions
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने आज यहाँ राष्ट्रीय रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले 15 संस्थानों को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता हासिल करने में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया, राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में श्री मुख़र्जी ने सम्पूर्ण रैंकिंग में शीर्ष दस स्थान पाने वाले शैक्षणिक संस्थानों तथा विश्वविद्यालय, काॅलेज, प्रबंधन, फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले संस्थानों के प्रमुख को सम्मानित किया। सम्पूर्ण रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने वाले भारतीय विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के निदेशक अनुराग कुमार, दूसरा स्थान पाने वाले अाईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर भास्कर राव मूर्ति, तीसरा स्थान पाने वाले आईआईटी, मुम्बई के निदेशक प्रोफेसर देवांग खोखर, चौथे स्थान पाने वाले आईआईटी खडगपुर के निदेशक प्रोफेसर पार्थ चक्रवर्ती, पांचवां स्थान पाने वाले आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर राम गोपाल राव, छठा स्थान पाने वाले जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार, सातवाँ स्थान पाने वाले आईआईटी कानपुर के निदेशक इन्द्रनील मन्ना, आठवाँ स्थान पानेवाले आईआईटी, गुवाहाटी के प्रोफेसर गौतम विश्वास, नौवां स्थान पानेवाले आईआईटी रूड़की के कार्यवाहक निदेशक यू. पी. सिंह और दसवां स्थान पानेवाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीशचंद्र त्रिपाठी को सम्मानित किया। इसके अलावा इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रथम स्थान के लिए आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर राम मूर्ति प्रबंधन श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले आईआईएम अहमदाबाद के एस दीव, विश्वविद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले भारतीय विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के निदेशक अनुराग कुमार काॅलेज श्रेणी में प्रथम श्रेणी पाने वाले मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल प्रतिभा जॉली तथा फार्मेसी श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले जामिया हमदर्द के कुलपति प्रोफेसर सैयद हसनैन को सम्मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: