- 75. 55 प्रतिशत पुरुष व 73. 08 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
- अपने-अपने प्रत्याशी की जीत की पूर्व खुशी में भाजपा व झामुमों द्वारा की जा रही विजयी जुलूस की तैयारी
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), दो प्रबल विरोधियों (भाजपा व जेएमएम) द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को लगातार आकर्षित कर मतदान के लिये उन्हें रिझाने की जद्दोजहद व एक तीसरी पार्टी के रुप में झाविमों द्वारा उपरोक्त दोनों ही पार्टियों से मतदाताओं से दूरी बनाए रखने की अपील का परिणाम क्या होने वाला है यह तो 13 अप्रैल को ही तय हो पाएगा, बहरहाल चुनावी समर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की खुशी प्रशासनिक महकमों में अवश्य देखी जा रही है। प्राप्त आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं की कुल सं0-1, 90, 156 थी, जिसमें पुरुषों की संख्या-93, 915 व महिलाओ की संख्या-96241 थीं। इस उप चुनाव में जहाँ एक ओर 70, 956 पुरुष मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार के प्रयोग किये, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 70, 335 रही। इस प्रकार कुल 1, 90, 156 मतदाताओं में से 1, 41, 291 मतदाताओं ने ही अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस उप चुनाव में 75. 55 प्रतिशत पुरुष व 73. 08 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान का कुल प्रतिशत 74. 67 रहा। पीछे का दृश्य देखें तो यह ज्ञात होता है कि वर्ष 2014 में सम्पन्न हुए लिट्टीपाड़ा विस में कुल 1, 92, 609 मतदाताओं में से 1, 46, 306 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव में कुल 75. 96 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2017 के विधानसभा उप चुनाव में इस प्रकार 1. 3 प्रतिशत की कमी देखने को मिली। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 95, 103 पुरुष मतदाताओं में मात्र 73, 316 ने ही मत डाले थे। इनका मत प्रतिशत 77. 09 था। इसी चुनाव में कुल 97, 506 महिला मतदाताओं में से मात्र 72, 817 ने ही मतदान में हिस्सा लिया था। इस प्रकार 74. 67 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदातााओं की कुल संख्या 1, 53, 589 थी। इनमंे पुरुष मतदाताओं की संख्या 76, 716 व महिला मतदाताओं की संख्या 76, 873 थी। वर्ष 2009 के चुनाव में 50, 792 पुरुष व 44, 182 महिला मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस प्रकार इस चुनाव में कुल 94, 990 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुना था। इस विस चुनाव में 66. 28 प्रतिशत महिला व 57. 47 प्रतिशत पुरुषों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल मिलाकर 61. 84 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। प्राप्त आँकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि मात्र 8 वर्षो के दरम्यान (वर्ष 2009 से वर्ष 2017 तक) लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्र में तकरीबन 13 प्रतिशत मतदान में इजाफा हुआ है। यह दिगर बात है कि वर्ष 2009 के चुनाव में जहाँ एक ओर कुल 1, 53, 589 मतदाताओं में से 94, 990 मतदाताओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया था वहीं, वर्ष 2017 के विस उप चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या-1, 90, 156 के विरुद्ध कुल 1, 41, 291 मतदाताओं ने मतदान मंे हिस्सा लिया। लोकतंत्र मंे अभिव्यक्ति के अधिकार का प्रयोग करते हुए असंसदीय भाषाओं के प्रयोग का असर इस उप चुनाव में कितना किसके विरुद्ध जाता है यह भी देखने वाली बात होगी। 13 अप्रैल को जीत व हार का परिणाम ईवीएम किस-किस के पक्ष में देता है यह भी देखने की बात होगी। यह दिगर बात है कि सुनिश्चित जीत की प्रत्याशा में दोनों ही पार्टियों (भाजपा व झामुमों) द्वारा धूमधाम से विजय जुलूस की तैयारी की जा रही है और जीत की खुशी में वितरित होने वाले लड्डुओं के आॅर्डर अभी से ही दिये जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें