मधुबनी : बारह सूत्री मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन ॥ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

मधुबनी : बारह सूत्री मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन ॥

primary-teachers-strike-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह ,) ॥  प्राथमिक शिक्षको का प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन - समान काम के बदले समान वेतन के मांगो के समर्थन में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । इसी के तहत राजनगर प्रखंड परिसर में सैकड़ों की संख्या में प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी बारह सूत्री मांगो के समर्थन में एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया । धरना को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव बैजनाथ यादव ने कहा कि सरकार सातवे वेतन की अनुशंसाओं को केंद्र की भाँति 1.01.2016 से लागू करे । पुरानी पेंशन को चालू करे और नई को बन्द करे । अहर्ता प्राप्त शिक्षकों को शीघ्र स्नातक प्रशिक्षित और प्रधानाध्यापक में प्रोनत्ती  करें । प्रखंड सचिव रामानंद सिंह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षको को सुप्रीम कोर्ट के आलोक में समान काम के बदले ,समान वेतन शिघ्र लागु करे । वहीँ अनुमंडल उपाध्यक्ष बलराम पासवान ने बताया कि सरकार प्रारम्भिक शिक्षकों का आयोग गठन करे । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार हमारी बारह सूत्री मांगो को जल्द पूरा नही करती है तो हमलोग बाध्य होकर सड़क पर उतर उग्र आंदोलन भी करेंगे । अनशन पर बैठेंगे । इस धरना प्रदर्शन में प्रमोद कुमार  चौपाल , शंकर प्रसाद सिंह , शैलेन्द्र कुमार झा , राघवेंद्र प्रसाद सिंह , रवींद्र कुमार झा , कृष्णानन्द कुमार , रंजन चौधरी , गौतम कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: