अभिषेक को लेकर फिल्म बनायेंगे राम गोपाल वर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 9 अप्रैल 2017

अभिषेक को लेकर फिल्म बनायेंगे राम गोपाल वर्मा

ram-gopal-will-make-film-with-abhishek
मुंबई 09 अप्रैल, बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा जूनियर बी अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की ज़िन्दगी से मिलती जुलती कहानी पर फिल्म ‘अरेस्ट’ बनाने का फैसला किया है। राम गोपाल वर्मा के बैनर पर बनने वाली अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘अरेस्ट’ फिलहाल अभी शुरू नहीं हो पाएगी क्योंकि रामू जी को फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ी गड़बड़ी नज़र आ गई है। पहले इस फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और मुंबई में 35 दिनों का शूटिंग शेड्यूल रखा गया था। लेकिन फिलहाल फिल्म को रोक दिया गया है। बताया जाता है कि राम गोपाल वर्मा स्क्रिप्ट में बदलाव करना चाहते हैं और कहानी को और ड्रामेटिक बनाने के लिए स्क्रिप्ट में बदलाव किये जा रहे हैं। इस कारण फिल्म की शूटिंग अब साल अंत तक हीं शुरू हो पाएगी। हुमा कुरैशी को अभिनेत्री के रोल का ऑफर दिया गया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: