पटना 12 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइनेट (जदयू) ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक साजिश के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधनिक दर्जा दिये जाने से संबंधित विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार के बेतिया से लोकसभा सांसद डा.संजय जयसवाल ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में यह विधेयक पारित हो चुका है और राज्यसभा से इसे पारित होना था । जदयू और राजद ने कांग्रेस के साथ मिलकर इस विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया । श्री जयसवाल ने कहा कि इस विधेयक के लिए दलगत भावना से उपर उठकर जदयू , राजद और कांग्रेस को साथ देना चाहिए था । राजद पिछले दस वर्षों तक केन्द्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में रही लेकिन इस विधेयक के पक्ष में कभी भी नहीं थी । उन्होंने कहा कि राजद और जदयू की भूमिका हमेशा से पिछड़े वर्ग को धोखा देने की रही है। भाजपा सांसद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के पास पिछले दस वर्षों से सात हजार शिकायतें पड़ी हुयी है , लेकिन संवैधानिक अधिकार नहीं रहने के कारण इस पर फैसला नहीं हो सका है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जब इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाना चाह रही है तब इसमें अड़चने डाली जा रही है ।
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017
राजद, जदयू और कांग्रेस के कारण पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं: सांसद
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें