फिल्म चौहर का प्रदर्शन रोकने को लेकर फिल्मकार ने नीतीश से लगायी गुहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

फिल्म चौहर का प्रदर्शन रोकने को लेकर फिल्मकार ने नीतीश से लगायी गुहार

appeal-to-nitish-ban-to-chauhar
पटना 12 अप्रैल, बाबा चौहरमल के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म 'चौहर' का प्रदर्शन बिहार के कुछ हिस्सों में रोके जाने को लेकर निर्माता दिनकर भारद्वाज ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगायी है। श्री भारद्वाज ने आज यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मोकामा एवं लखीसराय में फिल्म 'चौहर' का प्रदर्शन रोके जाने को लेकर गुहार लगायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने एक वर्ग विशेष के दबाव में आकर फिल्म की रिलीज को रोक दिया है। रघुवीर सिंह निर्देशित फिल्म चौहर 07 अप्रैल को प्रदर्शित हुयी है। दलितों के मसीहा कहे जाने वाले चौहरमल में अमित कश्यप, ऋचा दीक्षित, विवेकानंद झा ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म में अमित कश्यप ने चौहरमल का किरदार निभाया है। चौहर के प्रदर्शन को लेकर बिहार में कुछ जगह हो रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज ने कहा, "फिल्म की कहानी मोकामा इलाके में दलित देवता चौहरमल के जीवन पर आधारित है।  फिल्म के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में भी एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसे न्यायालय ने यह कह कर खारिज कर दिया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किसी दृश्य पर आपत्ति नहीं जताई है।" श्री भारद्वाज ने कहा कि यदि सरकार की ओर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तो फिल्म को राज्य के शेष सिनेमा घरों से भी उतार दिया जाएगा। भारद्वाज ने जान-माल की क्षति की धमकी मिलने के बावत बेगूसराय जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया है। फिल्म में चौहरमल का किरदार निभा रहे अभिनेता अमित कश्यप का कहना है कि इस मुद्दे को आम जनता के बीच ले जाया जायेगा। चौहरमल की अवतार भूमि मोकामा एवं लखीसराय में दबंगों के विरोध और पुलिस के असहयोग के कारण सिनेमा हॉल बुक होने के बावजूद फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। 

कोई टिप्पणी नहीं: