रूडी ने डायलिसिस लैब का किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

रूडी ने डायलिसिस लैब का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली 06 अप्रैल, केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कौशल विकास योजना युवाओं में रोजगार की समस्या को दूर करने में बेहद कारगर साबित हो रही है। श्री रूडी ने यहां किंग्सवे कैम्प स्थित टेक महिंद्रा स्मार्ट अकादमी फाॅर हेल्थकेयर में डायलिसिस लेबोरेट्री का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने अपना ध्यान लोगों को डिग्रियां देने पर ही केन्द्रित रखा जबकि देश में ऐसे काफी स्नातक हैं जिनके पास रोजगार नहीं हैं। श्री मोदी ने इसे महसूस करते हुए कौशल को अत्यधिक महत्व प्रदान किया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टेक महिन्द्रा स्मार्ट एकेडमी के लड़के एवं लड़कियां न केवल भारत में बल्कि दुनिया में हर जगह स्वास्थ्य के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस डायलिसिस लैब की शुरूआत होने से युवकों के लिए तकनीशियन के रूप में कौशल हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर श्री रूडी ने लास्ट माइल कनेक्ट प्रोजेक्ट के तहत 80 नयी साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह परियोजना मेट्रो स्टेशनों को सार्वजनिक साइकिल शेयरिंग प्रणाली के जरिए काॅलेजों को जोड़ने की ग्रीन राइड पहल है। यह स्मार्ट कार्ड आधारित प्रणाली है, जिसमें छात्रों को साइकिल दी जाती है ताकि वे विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन और जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बीच तथा दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में उन साइकिलों का निःशुल्क इस्तेमाल कर सकें। डायलिसिस लेबोरेट्री की शुरूआत टेक महिन्द्रा लिमिटेड के काॅरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रभाग - टेक महिन्द्रा फाउंडेशन की स्थापना के 10 साल पूरे होने तथा फाउंडेशन के 100 कौशल केन्द्रों की स्थापना के सिलसिले में की गयी है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में टेक महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष विनीत नायर और निदेशक राजलक्ष्मी राव तथा टेक महिंद्रा फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लवलीन कक्कड़ उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: