नयी दिल्ली 06 अप्रैल, कांग्रेस ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए आज कहा कि वह जिम्मेदारियों से बचना चाहती है इसलिए इस पद पर नियुक्ति के मामले में बहाने बना रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकायुक्त के नाम पर देश की जनता को खूब गुमराह किया है लेकिन पिछले तीन साल में इस पद पर नियुक्ति के बारे में एक भी प्रयास नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि सरकार से जब इस पद पर नियुक्ति नहीं करने के बारे में पूछा जाता है तो उसका जवाब होता है कि इसमें कुछ तकनीकी कमियों को दूर किया जा रहा है और उसके बाद नियुक्ति कर दी जाएगी। सरकार की तकनीकी कमी सिर्फ यही है कि इसके चयन वाली समिति में विपक्ष का नेता होना जरूरी है लेकिन यहां विपक्ष के नेता की जगह उसे सिर्फ ‘लोकसभा में सबसे बड़े दल के नेता’ लिखना है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ बहाने बना रही है। वह जिम्मेदारी से भाग रही है इसलिए इस तरह के बहाने बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से कई विधेयकों को धन विधेयक के रूप में पारित करा रही है इसी तरह वह यहां मनमानी कर रही है।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
लोकपाल मामले में जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार : कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें