देवीधाम सलकनपुर में मुख्यमंत्री ने की प्रदेषवासियों की उन्नति एवं कल्याण की कामना
मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान अपनी धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह के साथ सलकनपुर स्थित देवीधाम पहुंचे जहाँ उन्होने मां विजयासन देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेषवासियों की उन्नति एवं कल्याण की कामना की। इस मौके पर मध्यप्रदेष वेयर हाउसिंग कार्पोरेषन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री रामनारायण साहू मध्यप्रदेश वन लधु उपज संघ के अध्यक्ष, विमला साूह जनपद अध्यक्ष, सलकनपुर, बुधनी रेहटी के मण्डल अध्यक्ष, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेष उपाध्याय सहित अन्यजन प्रतिनिधि, कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े, एसपी श्री मनीष कपूरिया सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस समय चैत्र की नवरात्री भी चल रही है।
संभाग-स्तरीय अधिमान्यता समिति गठित
राज्य शासन द्वारा पत्रकारों को जिला एवं तहसील-स्तरीय अधिमान्यता देने के लिये संभाग-स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन किया गया है। समिति दो साल के लिये प्रभावशील रहेगी। भोपाल संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री अनिल गुप्ता दैनिक भास्कर भोपाल, श्री कन्हैया लाल लोधी राज एक्सप्रेस भोपाल, श्री सीताराम ठाकुर पीपुल्स समाचार भोपाल, श्री अरूण त्रिवेदी दैनिक भास्कर विदिशा, श्री दिनेश निगम त्यागी हरिभूमि भोपाल, श्री कमल खस दैनिक जागरण राजगढ, श्री रघुवीर तिवारी ब्यूरो चीफ स्वदेश ग्वालियर और श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर पीटीआई सीहोर सदस्य रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें