लक्ष्य से अधिक राशि जमा करने पर कलेक्टर सम्मानित
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिले में लक्ष्य से अधिक राशि संग्रह करने पर राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली ने आज राजभवन में विदिशा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2015-16 के लिए विदिशा जिले को चार लाख 37 हजार सात सौ रूपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके विरूद्व अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा चार लाख 38 हजार दो सौ रूपए संग्रहित किए गए है।
जनुसनवाई कार्यक्रम में 140 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 140 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर न्यायालय कक्ष मेें जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने मौके पर 98 आवेदनों का निराकरण किया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रपताप गोहल, नायब तहसीलदार श्री बीएल पुरविया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। लटेरी के आवेदक श्री राकेश मीणा ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान माह में एक या दो बार ही खुलती है आवेदन पर जिला आपूर्ति अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सिरोंज में ग्राम प्यासी के आवेदक श्री सरदार सिंह ने बताया कि उनकी जमीन के बीच में डीपी रखी गई है। जिसे हटाने की कार्यवाही की जाए। आवेदन ऊर्जा विभाग के अधिकारी को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। ग्राम सुआखेडी हवेली के निःशक्त आवेदक श्री नारायण सिंह मीणा ने आवास हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वरीयता क्रमानुसार आवंटन की कार्यवाही की जा रही है। आवेदिका पंचानन भारती ने ग्राम सतपाडा की जमीन के सीमांकन हेतु आवेदन दिया। सीमांकन हेतु तहसीलदार को निर्देश दिए गए है।
ई नीलामी 25 को
जिले की 24 फर्शी पत्थर खदानो की ई नीलामी कार्यवाही 25 अपै्रल को भोपाल में पर्यावास भवन के द्वितीय तल पर स्थित मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से होगी। जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अमानत राशि जमा करने की अंतिम तिथि 21 अपै्रल की सायं पांच बजे तक का समय नियत किया गया है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट कार्यालय की खनिज शाखा से कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने तीन प्रकरणों मंे आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेखित अनुसार कुंआ में डूबने से सिरोंज तहसील के ग्राम कमलिया निवासी लाल सिंह की मृत्यु होने पर मृतक के पिता कमल सिंह को एवं ग्राम भगवानपुर के गोलू उर्फ विजय की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता रमेश सेन सहित दोनो प्रकरणों में क्रमशः चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उक्त मदद विदिशा के बंटी नगर निवासी गोपीलाल की अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर घायल गोपी लाल पुत्र किशोरीलाल चैकसे को पूर्व उल्लेखित मदद जारी की गई है।
शासकीय धन राशि सायबर कोषालय से जमा होगी
वित्त विभाग द्वारा जारी नवीन आदेश का हवाला देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने बताया कि एक अपै्रल 2017 से शासन के पक्ष में जमा होने वाली समस्त प्रकार की शासकीय राशि सायबर कोषालय से जमा की जा सकेगी। कोषालय के कम्प्यूटरीकरण अनुक्रम में उपलब्ध सायबर कोषालय सुविधा शासन द्वारा मुहैया कराई गई है। ऐेसे जमाकर्ता जिनके पास इन्टरनेट बैंकिग की सुविधा नही है जो राशियां नगद जमा करना चाहते है। विभागीय अधिकारी के माध्यम से अथवा एमपी आॅन लाइन कियोस्क सेन्टर के माध्यम से कियोस्क शुल्क भुगतान के साथ राशि जमा कर सकते है। अतः समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी दस हजार से अधिक के चालान जमा करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवे कि उक्त चालान भौतिक रूप से जमा तो नही किया जा रहा है।
‘‘उम्मीद‘‘ ने मनाया विष्व आॅटिज्म दिवस
विदिषा-04 अप्रैल 2017/दिव्यांग बच्चों के लिए उत्तम आधुनिक षिक्षण-प्रषिक्षण को समर्पित प्रतिष्ठित संस्था ‘‘उम्मीद‘‘ षिक्षण समिति द्वारा विष्व आॅटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक भूपेष गुप्ता, राजेन्द्र भदौरिया, एसएटीआई के डाॅ. लोकेष वाजपेयी एवं डाॅ. वनिता बाजपेयी विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सीआरसी भोपाल से आए आॅटिज्म विषेषज्ञ ने पालकों द्वारा किए गए प्रष्नों, समस्याओं का समाधान किया। संस्था में आए आॅटिज्म बच्चों एवं उनके माता-पिता को आॅटिज्म के बारे में गहराई से जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान किया। अंत में संस्था संचालिका श्रीमती रेखा मोटवानी ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें