सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया महिला स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
  • किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं सहित अन्य महिलाओं ने कराई जांचे

sehore-news
सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने वार्ड नम्बर 12 स्थित ग्वालटोली आंगनबाडी केन्द्र में महिला स्वास्थ्य शिविर का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं सहित अन्य महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती अरोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने हर माता और बेटियों सहित प्रदेश के हर नागरिक को रोग मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। आज महिलाओं में खून की कमी के कारण शारीरिक कमजोरियां तथा बीमारियांे से महिलाएं अधिकतर परेशान है। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से घर, मोहल्ला और नगर को साफ सुथरा रखें जाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने भी उपस्थितजनांे को संबोधित करते हुए महिला स्वास्थ्य शिविरों की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। समारोह में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एम.चंदेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ.दीपा पारेख सुराना, आरबीएसके चिकित्सक डाॅ.अमृता सिंह, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, एलएचव्ही श्रीमती सुशीला सोनी, सुपरवाईजर महिला बाल विकास अलका सिटोके, वार्ड अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, समाज सेविका सीमा धाडी, कर्मकार मंडल महामंत्री श्री विजय गुप्ता, श्री शंकर यादव, हरिओम मेवाडा, सहित शहरी आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओ सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि शिविर के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान अंतर्गत सूचीबद्ध हाई रिस्क गर्भवती, महिलाओं को सभी जरूरी सेवाएं दी जाएगी। आयोजित शिविरों में उच्च रक्तचाप, डायबिटिज के प्रकरणों को उपचार प्रदान किया जाएगा। जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ भी इस दौरान रौशनी क्लीनिक मेें अपनी सेवाएं देंगे वहीं आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। डाॅ.गुप्ता ने कहा कि आज से ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविरों में 13 वर्ष से 19 वर्ष तक कि किशोरी बालिकाओं में रक्त अल्पता की पहचान, माहवारी से संबंधित समस्या की पहचान एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं में रक्त अल्पता, अन्य हाईरिस्क की पहचान एवं उपचार तथा इलेक्टीव सीजर हेतु चिन्हांकन तथा अन्य आयु वर्ग की महिलाओं मंे उच्च रक्तचाप, डायबिटिज, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, बांझपन, स्त्रीरोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान तथा उपचार एवं एनीमिया से बचाव हेतु आयरन की गोली एवं कृमिनाशक गोली का वितरण किया जाना प्रमुख है। सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने बताया कि 22 मई से 31 मई तक कुल 09 कार्य दिवसों में विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयेाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाएगा। ग्राम तथा विकासखण्ड स्तर से रेफर महिलाओं को उपचार के लिए जिला स्तर पर जिला अस्पताल की रोशनी क्लीनिक के लिए रेफर किया जाएगा । 12 अप्रेैल से जिला स्तरीय रौशनी क्लीनिक में ग्राम एवं ब्लाॅक स्तर से रेफर महिलाओं को सेवाएं दी जाएगी। जिला स्तर आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों महिला  चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: