नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आय पांच वर्ष में दोगुनी करने के लिये खेती को पेशेवराना बनाने का आज एक व्यापक मॉडल पेश किया। श्री चौहान ने यहां राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की तीसरी शासकीय परिषद की बैठक में यह मॉडल पेश किया। बैठक में लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। बैठक मुख्यतः स्वाधीनता के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में ’’विजन डाक्यूमेंट आॅफ इंडिया 2022’’ को तैयार करना और उसके लक्ष्यों को हासिल करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। श्री चौहान ने किसानों की आय अगले पांच वर्षों में दोगुनी कैसे की जाये की रणनीति पर चर्चा करते हुए सिंचाई, प्रौद्योगिकी पीढ़ी और प्रसार, नीति एवं बाजार सुधार ई-नैम, पशुधन उत्पादकता इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृषि की लागत में कमी लाने की जरूरत है। इसके साथ ही उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि की जानी चाहिए। कृषि विविधिकरण और किसानों को उत्पादन का बेहतर मूल्य मिलना चाहिए और कृषि क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की महती भूमिका होनी चाहिए। उन्हाेंने इन उद्देश्यों को हासिल करने की रणनीति के बारे में विस्तार से बताया।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
किसानों की आय अगले पांच साल में दोगुनी करने का रोड मैप दिया शिवराज ने
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें