पटना 07 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के 90 लाख रुपये के कथित मिट्टी घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के शामिल होने के आरोप पर आज कहा कि श्री मोदी बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी शुरू से ही श्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं। ऐसा वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए करते हैं। उन्होंने राजद अध्यक्ष श्री यादव तथा अपने बड़े भाई और पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव का बचाव करते हुये कहा कि दोनों ईमानदार हैं और उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है । श्री यादव ने भाजपा नेता को चेतावनी देते हुये कहा, “राज्य में पहले की राजनीति अब समाप्त हो गई है और मोदी जी एवं भाजपा मुझे हल्के में लेने की गलती न करें।” उन्होंने कहा कि भाजपा में श्री मोदी की पूछ खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर में अच्छा बनने के लिए अब वह दिखाना चाहते हैं कि धरती पर वही एक इंसान हैं जो श्री लालू यादव के खिलाफ लड़ सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने श्री मोदी पर मुद्दों से भटकने का आरोप लगाते हुये कहा कि पहले उन्होंने जांच की मांग की, जब पर्यावरण एवं वन विभाग ने जांच के आदेश दिये तो वह कह रहें हैं कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब किसी मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होने लगता है तो दूसरा मुद्दा उठाने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह श्री मोदी झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं, जब सच सामने आ जायेगा तो वह उन्हें छोड़ेंगे नहीं और जनता से माफी मंगवायेंगे।
श्री यादव ने मिट्टी घोटाले में अपने उपर लगे आरोपें के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जब एस एस इंटरप्राइजेज के लोग कहने लगे कि संजय गांधी जैविक उद्यान में लाई गई मिट्टी का शॉपिंग मॉल से कोई लेनादेना नहीं है तो श्री मोदी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब मॉल की जमीन की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की राजनीति करते रहेंगे लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ होने वाला नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रिश्वत लेने के मामले में श्री नरेन्द्र मोदी का नाम सहारा डायरी में आया तो उस पर जांच क्याें नहीं हुई । उन्होंने कहा कि श्री सुशील मोदी कितना झूठ बोलते हैं वह तो उस प्रकरण से ही पता चल गया था जब विधानमंडल परिसर में महिला सदस्य के साथ छेड़-छाड़ करने वाले भाजपा सदस्य (लालू बाबू प्रसाद) का उन्होंने सदन में बचाव किया था। जो व्यक्ति इतने झूठ बोलता हो उसकी बातों पर मीडिया कैसे विश्वास कर रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने 04 अप्रैल को ‘मिट्टी खरीद घोटाले’ का खुलासा करते हुये आरोप लगाया था कि राजधानी पटना में बन रहे एक शॉपिंग मॉल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर निकाले 90 लाख रुपये में खरीद लिया और इस घोटाले का पूरा लाभ श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को मिला। उन्होंने कहा था कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें