बिहार : 25 राज्यों का दौरा कर समस्तीपुर पहुँची स्वस्थ भारत यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बिहार : 25 राज्यों का दौरा कर समस्तीपुर पहुँची स्वस्थ भारत यात्रा

swasthy-bharat-reached-samastipur
समस्तीपुर, स्वस्थ भारत यात्रा  दल के सदस्य 75 वें दिन समस्तीपुर पहुँचे हैं. यहाँ के  उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरी में कल दिनाक 15 अप्रैल को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज राष्ट्रीय संवाद श्रृंखला में भाग लेंगे. यह आयोजन स्थानीय स्तर पर आइसा हेल्थ केयर ने आयोजित किया है. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा यह यात्रा निकाली गयी है. इस बावत स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की भारत  भारत छोडो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश से बीमारी को भगाने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकली है. उन्होंने कहा की जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए भारत छोडो आंदोलन चलाया था, उसी तरह हमलोग भी बीमारी को भगाने के लिए अभियान चला रहे हैं.  20000 किमी की यह यात्रा अबतक 16000 किमी की दूरी तय कर चुकी है. इस दौरान यात्री दल ने 100 से ज्यादा आयोजनों में तकरीबन 100000 बालिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद किया है. ज्ञात हो कि स्वस्थ भारत यात्रा 25 राज्यों से होते हुए 14 अप्रैल को समस्तीपुर पहुची है.  गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज,  सर्च फाउंडेशन , पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

कोई टिप्पणी नहीं: