29 राज्यों का दौरा कर स्वस्थ भारत यात्रा पहुंची दिल्ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

29 राज्यों का दौरा कर स्वस्थ भारत यात्रा पहुंची दिल्ली

  • गांधी स्मृति में महात्मा गांधी के शहादत स्थल पर पहुँचकर दिया उन्हें पुष्पांजलि
  • स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का सन्देश देकर लौटी है यात्रा
  • 90 दिनों की यात्रा में 20000 किमी की पूरी की यात्रा
  • 375 बालिकाओं को बनाया स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एमबेस्डर
  • 150 आयोजनों में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा बालिकाओं से की प्रत्यक्ष संवाद

swasthy-bharat-yatra-reached-delhi
नई दिल्ली, 29 राज्यों का दौरा कर स्वस्थ भारत यात्री दल 29 अप्रैल को दिल्ली पहुँच रहे हैं. यहाँ पर चंपारण सत्याग्रह के अवसर पर गांधी स्मृति से इण्डिया गेट तक होने वाले मैराथन में भाग लेंगे और गांधी के शहादत स्थल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. स्वस्थ भारत यात्रा पिछले 90 दिनों से चल रही है.  स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई में चल रही यह यात्रा अब तक 20000 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी. इस बावत स्वस्थ भारत के धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया कि प्रसून लतांत, कुमार कृष्णन, संतोष सिंह, धर्मेन्द्र उपाध्याय और विनोद रोहिल्ला ने मिलकर इस यात्रा को अपने लक्ष्य तक पहुचाया हैं. उन्होंने बताया कि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत द्वारा निकाली गयी यह यात्रा विगत 30 जनवरी को राजघाट से शुरू हुई थी. इस यात्रा में यात्री दल ने स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज विषय पर 150 से ज्यादा परिसंवाद देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में किया और 1 लाख 25 हजार से ज्यादा बालिकाओं से प्रत्यक्ष संवाद किया. इस परिसंवाद में 375 बालिकाओं को इस अभियान का गुड विल अम्बेसडर मनोनीत किया गया है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी, तब रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर, खेल मंत्री, विजय गोयल, महिला बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज, मालिनी अवस्थी सहित देश के प्रबुद्ध वर्ग की शुभकामनाये मिली है. यात्रा के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, समाजवादी चिंतक एचएन शर्मा, हास्य कवि सर्वेश अस्थाना और जाने माने फ़िल्म निर्देशक सुनील अग्रवाल हैं.


swasthy-bharat-yatra-reached-delhi
गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप फाउंडेशन, आर्यावर्त लाइव, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज,  सर्च फाउंडेशन , पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

कोई टिप्पणी नहीं: