विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अप्रैल 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल

एक ही मण्डप में निकाह और वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न, जिले में करीब एक हजार कन्याओं का विवाह हुआ 

vidisha-news
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले के विदिशा, शमशाबाद, सिरोंज एवं बासौदा, ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में वैवाहिक सम्मेलन सम्पन्न हुए। जिले के अनुविभाग क्षेत्रों में हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों में 945 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे। जिसमें से 18 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ग्राम खामखेडा, ग्राम खलाखेडी और शमशाबाद में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में सम्पन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अतुलनीय है। एक ही मण्डप में वैवाहिक और निकाह एक साथ सम्पन्न किए जा रहे है जो एकजुठता का प्रतीक है। गरीब घरों की कन्याओं के विवाह हेतु पूर्व में माता-पिता द्वारा कर्ज लेकर किया जाता रहा है। वे आजीवन कर्ज के बोझ में वे सदैव दबे रहते थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीबों के दर्द को समझा और उनके लिए अनेक योजनाओं का प्रदेश में क्रियान्वयन कराया है जिसमें से एक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी शामिल है। अब गरीब ही नही किसी भी वर्ग के सम्पन्न व्यक्ति योजना के तहत अपनी कन्या का विवाह सुगमता से बिना किसी कर्ज लिए करा सकते है। शासन द्वारा नवदम्पतियों को उपहार स्वरूप बर्तन, कपड़ों के अलावा अन्य दैनिक उपयोगी चीजे दी जा रही है। पहली बार वधुओं के लिए स्मार्ट फोन देने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने नवयुगल दम्पतियों को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका जीवन खुशियों और प्रगति पथ रहेे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जाति, धर्म की कोई बाधा नही है। उन्होंने इस योजना को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले गरीब वर्गो के मां-बाप अपनी बच्ची के विवाह हेतु विभिन्न प्रकार का कर्ज लेते थे जो आजीवन चुकाते रहते थे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने उन सबको कर्ज लेने की परिपाटी से निजात दिलाई है। अब वे शान और शौकत से अपनी कन्या का विवाह करा सकते है जिसका सम्पूर्ण खर्चा योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि नवदम्पतियों को 17 हजार रूपए का चेक, पांच हजार रूपए का सामान और तीन हजार रूपए का स्मार्ट फोन वधु को दिया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नवदम्पतियों को उपहार प्रदाय किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि बेटी का विवाह खुशी का पल है। पूरा जीवन बेटी के विवाह की चिन्ता अब नही रहेगी। राज्य सरकार द्वारा विवाह की ऐसी योजना प्रारंभ कराई गई है जो गरीब ही नही सभी के लिए हितार्थ है। उन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका जीवन आनंद खुशियों से सदैव भरा रहें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज जिले में सम्पन्न हुए सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों के तहत ग्राम हांसुआ में 47, देहरी में छह, खामखेडाकस्बा में 31, शमशाबाद अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम खलाखेडी में 136, रावन में सात, करैया में पांच और शमशबादा में 23, बासौदा के एसबीएस काॅलेज परिसर में 305, सिरोंज के एलबीएस काॅलेज में 279, गुलाबगंज तहसील क्षेत्र में 106 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: