मुंबई 15 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी आने वाली फिल्म में मूक बघिर लड़की का किरदार निभाती नजर आयेगी। तमन्ना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' के प्रमोशन में व्यस्त है। तमन्ना ने कहा कि वाशु भगनानी के साथ उनकी आगामी फिल्म में वह एक मूक बधिर लड़की की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा,“बाहुबली' से मुझे यह एहसास करने में मदद मिली कि लोग मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में देखना चाहते हैं, जैसे इस फिल्म में मूक बधिर लड़की की भूमिका की शूटिंग कर रही हूं, यह वाशु भगनानी सर द्वारा निर्मित एक हिंदी फिल्म है। प्रभुदेवा और सोनू सूद के साथ 'तूतक तूतक तूतिया' में नजर आ चुकीं तमन्ना ने कहा, “मैं प्रभु (प्रभुदेवा) सर के साथ फिर से काम कर रही हूं, लेकिन यह पूरी तरह अलग है, इसलिए दर्शकों के लिए हमें अलग तरह के किरदार और अलग रूपरेखा में देखना दिलचस्प होगा। ” 'बाहुबली : द कनक्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
शनिवार, 15 अप्रैल 2017

मूक बघिर लड़की का किरदार निभायेगी तमन्ना
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें