मूक बघिर लड़की का किरदार निभायेगी तमन्ना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

मूक बघिर लड़की का किरदार निभायेगी तमन्ना

tamanna-will-play-deff-and-dumm
मुंबई 15 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी आने वाली फिल्म में मूक बघिर लड़की का किरदार निभाती नजर आयेगी। तमन्ना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' के प्रमोशन में व्यस्त है। तमन्ना ने कहा कि वाशु भगनानी के साथ उनकी आगामी फिल्म में वह एक मूक बधिर लड़की की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा,“बाहुबली' से मुझे यह एहसास करने में मदद मिली कि लोग मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में देखना चाहते हैं, जैसे इस फिल्म में मूक बधिर लड़की की भूमिका की शूटिंग कर रही हूं, यह वाशु भगनानी सर द्वारा निर्मित एक हिंदी फिल्म है। प्रभुदेवा और सोनू सूद के साथ 'तूतक तूतक तूतिया' में नजर आ चुकीं तमन्ना ने कहा, “मैं प्रभु (प्रभुदेवा) सर के साथ फिर से काम कर रही हूं, लेकिन यह पूरी तरह अलग है, इसलिए दर्शकों के लिए हमें अलग तरह के किरदार और अलग रूपरेखा में देखना दिलचस्प होगा। ” 'बाहुबली : द कनक्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: