मधुबनी : शिक्षको ने बीआरसी में की ताला बन्दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

मधुबनी : शिक्षको ने बीआरसी में की ताला बन्दी

teachers-strike-in-brc-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी(जयलेंद्र कुमार यादव/आलम) । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आहूत बंद पूरी तरह असरदार दिखा। प्रखंड के ज्यादातर प्राथमिक और मध्य विद्यालय बंद रहे। स्कूलों में पठन पाठन और एमडीएम पूरी तरह ठप्प रहा। अंधरा ठाढ़ी प्रखंड इकाई के तत्वावधान में नियोजित शिक्षकों के द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारो को लेकर की बीआरसी में  ताला बन्दी किया है । प्रखंड अध्यक्ष अमरेश यादव के नेतृत्व में बीआरसी में ताला बन्दी प्रखंड विकास कार्यालय के बीआरसी में भी ताला बंद किया है प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए बीआरसी को भी बंद करा दिया।  इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमरेश यादव ने कहा समान काम के लिए समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है। अगर सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो सत्यग्रह के रास्ते हम इसे लेकर रहेंगे। जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्णमोहन चौधरी ने कहा कि ये आरपार की लड़ाई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी समान काम के लिए समान वेतनमान देने का फैसला दिया है। बाबजूद इसके सरकार शिक्षकों के साथ दोयम व्यव्हार कर रही है। सचिव बैद्यनाथी राम, उपेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर आदि वक्ताओं ने कहा बिहार सरकार अपनी मनमानी कर रही है। सरकार जब तक सभी सुविधा नियोजित शिक्षकों को मुहैया नही करा देती है तब तक यह आंदोलन अब जारी रहेगा। बुधवार से प्रखंड के तमाम नियोजत शिक्षक विद्यालयों में पठन पाठन ठप करते हुए हड़ताल पर हैं।  मुर्शिद आलम, नीरज कुमार, संजय झा, दिवाकर झा, श्रवण मंडल, उमेश कुमार, मुमताज़ आलम, सत्यम, रामअवतार मंडल, संजीव झा, भोला यादव, मोहम्मद अताहुसैन, जहूर अहमद, जुबेर आलम, मोहम्मद मुस्लिम, राजकुमार यादव, अभय झा, खेलानंद चौधरी, रासलाल राम, मुकेश झा, रामचंद्र रमन, अशोक कुमार, राजकुमार मंडल, मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: