पटना 04 अप्रैल, बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने आज कहा कि उनके खिलाफ अनर्गल एवं तथ्यहीन आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी पर वह मानहानि का मुकदमा करेंगे। श्री यादव ने ट्वीट किया कि ..विभाग इसके मनगढ़ंत आरोपों का जवाब देने में सक्षम है । अनर्गल एवं तथ्यहीन आरोप लगाना इनकी आदत है । अब इनकी झूठ एवं गुमराह करने की राजनीति नहीं चलेगी..। मंत्री श्री यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा ..सुशील मोदी के विरुद्ध मानहानि का केस करूंगा । मेरी एवं परिवार की छवि धूमिल करने के लिए यह मनगढ़ंत आरोप एवं षड्यंत्र रचा है ..।उल्लेखनीय है कि भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद अध्यक्ष श्री यादव के दोनों मंत्री पुत्र तेजप्रताप, तेजस्वी और उनकी पुत्री चंदा यादव जिस निजी कंपनी के निदेशक हैं उसी कंपनी की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है, जिसके बेसमेंट से निकाली गई मिट्टी को बड़े पुत्र तेज प्रताप के पर्यावरण एवं वन विभाग के अधीन पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को 90 लाख रुपये में बगैर निविदा के ही बेच दिया गया।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
सुशील के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा : तेजप्रताप
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें