भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : मोदी


साहेबगंज 06 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार एवं कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि गरीबों को लूटने वालों को उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। श्री मोदी ने झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन पुल का शिलान्यास, 311 किलोमीटर लंबे गोविन्दपुर-जामताड़ा-दुमका-साहेबगंज हाईवे का लोकार्पण, साहेबगंज में गंगा नदी पर बंदरगाह का शिलान्यास, साहेबगंज जिला न्यायालय परिसर में 90 किलो वाट एवं सदर अस्पताल साहेबगंज में 70 किलोवाट सौर ऊर्जा यूनिट का लोकार्पण समेत अन्य कार्यक्रमों का लोकापर्ण रिपीट लोकापर्ण करते हुये कहा, “भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने गरीबों को लूटा है उन्हें उनका पैसा लौटाना पड़ेगा। इसके लिये एक के बाद एक कदम उठाता रहूंगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि साहेबगंज की धरती पर एक साथ शत धारा विकास योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। संथाल परगना के इस इलाके में इतनी बड़ी विकास योजनाओं का एक साथ शुरू होना शायद आजादी के बाद किसी एक कार्यक्रम में सबसे अधिक होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। श्री मोदी ने विकास की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा, “पूरे संथाल इलाके में लोगों का भला करना है। समस्या का समाधान करना है। गरीब से गरीब पिछड़े भाई-बहनों की जिन्दगी में बदलाव लाना है तो एक ही उपाय है विकास। जितनी तेजी से संथाल इलाके का विकास होगा उतनी तीव्रता से हम लोगों की जिन्दगी बदलने में सफल होंगे।” उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार के बीच गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल से दो राज्यों के दिल आपस में जुड़ेेंगे। यह पुल न केवल दो राज्यों को जोड़ेगा बल्कि विकास के नये द्वार खोलेगा। इस पुल की बदौलत झारखंड पूर्वी भारत के साथ सीधा जुड़ जायेगा।”



श्री मोदी ने मंच पर मौजूद केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा, “गडकरीजी ऐसे मंत्री हैं जो समय सीमा के अंदर काम कराने में कुशल हैं और उन्हें पक्का विश्वास है कि आज होने वाले शिलान्यास योजनाओं के लिये जिस दिन लोकार्पण की तारीख तय होगी उससे पहले यह काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से इस क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार मिलेगा और उनका कौशल विकास होगा और बाद में यहां के नौजवानों की मांग दूसरी जगह भी होगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि साहेबगंज से गोविन्दपुर तक जिस सड़क का लोकार्पण हुआ है वह लोगों के लिए विकास की नई राह साबित होगा। पहले साहेबगंज से गोविन्दपुर जाने में दस से 14 घंटे का समय लगता था लेकिन अब पांच से सात घंटे में लोग गोविंदपुर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि मां गंगा झारखंड को दुनिया से सीधा जोड़ने का मार्ग बन रही है। साहेबगंज में गंगा नदी पर बंदरगाह बन जाने से झारखंड से कोयला समेत अन्य पैदावार विश्व के बाजार में सीधे पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्य काल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की थी जिसके माध्यम से पूरे देश को गांवों से जोड़ने में मदद मिली है। श्री मोदी ने कहा कि देश में पहले से हाईवे, एयरवे और रेलवे था लेकिन अब वाटरवे पर काम चल रहा है। जलमार्ग से पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुये नदियों के माध्यम से कम खर्च में माल की ढुलाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वाटरवे के जरिये झारखंड बंगाल की खाड़ी से जुड़ सकेगा। प्रधानमंत्री ने झारखंड में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देते हुये कहा कि डेयरी के साथ मधुमक्खी पालन भी जोड़ दिया जाये तो कृषकों को बेहतर आमदनी होगी वहीं पशुपालन से भी उन्हें ताकत मिलेगी। शहद का वैश्विक बाजार है और कृषक डेयरी के साथ शहद उत्पादन का भी काम कर सकते हैं। इससे उन्हें हर माह अच्छी आमदनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे संथाल इलाके का इससे भाग्य बदल सकता है। डेयरी के काम में गुजरात काफी आगे है और झारखंड को गुजरात से हरसंभव सहयोग दिलायेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि 02 अक्टूबर 2015 को झारखंड का खूंटी पहला सौर न्यायालय बना था और उस कार्यकम में उन्हें आने का मौका मिला था। झारखंड सरकार ने सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिये अच्छी पहल की है। देश में 100 गीगावाट सौर उर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ परिवार घरों में बिजली कनेक्शन नहीं लेना चाहते हैं इसलिये वैसे परिवारों को बैट्री चालित लैम्प देने का बीड़ा उठाया है ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सोलर पम्प भी लगाने का काम किया जा रहा है और केंद्र के साथ झारखंड सरकार भी इन कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। देश में एलईडी बल्ब अभियान के कारण 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। प्रधानमंत्री ने पहाड़िया विशेष बटालियन गठन करने के मौलिक चिन्तन के लिये मुख्यमंत्री को बधाई देते हुये कहा कि इसके लिये योग्यता में भी छूट दी गयी है जिसके कारण आज ये पहाड़िया बेटियां मुख्यधारा से जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चियों का आत्मविश्वास उनकी शान और ताकत बन गयी है और यह कदम नये भारत की नींव बनाने वाला है। श्री मोदी ने कहा कि हाशिये पर खड़े पहाड़ियों की पिछली चार पीढ़ियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नहीं मिला लेकिन आज इनका जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब भी भारत की विकास यात्रा से जुड़ गया और यह नये भारत की नींव बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि सखी मंडल महिला को मोबाईल फोन देते समय उन्होंने उनसे एेप के सम्बन्ध में जानना चाहा और अति पिछड़ा इस संथाल इलाके की महिलायें उन्हें एेप और भीम एेप सिखाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने संसद के मित्रों को बतायेंगे कि देश में डिजिटल इंडिया की क्रांति हो रही है और इसमें सभी भागीदार बन रहे है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो गुजरात के सबसे सुदूर इलाके कपरारा गये थे। वहां डेयरी में दूध पहुंचाने वाली महिलायें मोबाईल से उनका फोटो खींच रही थीं तभी मैंने पूछा कि आप इस फोटाे का क्या करेेंगी तो उन महिलाओं ने जवाब दिया कि इस फोटो को अपलोड करेंगे। यह सुनकर मैं हैरान रह गया। भारत के सामान्य लोगों में भी आधुनिक विज्ञान को समझने की क्षमता है। डिजिटल क्रांति के इस अभियान को सफल बनाने में झारखंड सरकार भी सहयोग कर रही है । श्री मोदी ने कहा कि भारत का गरीब से गरीब व्यक्ति भी आज सम्मान के साथ जीना चाहता है। उन्हें केवल अवसर चाहिये, वह अपना भाग्य लिखने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद वह देश के कुछ नौजवानों से मिले थे और उन नौजवानों ने कहा कि अब ईमानदारी का युग है और हम बेईमानी का कोई कारोबार नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में यह भावना देश के लिये शुभ संकेत है। नौजवान अब सुख-चैन की जिन्दगी जीना चाहते हैं। वर्ष 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और जो लोगों ने देश स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल गये, शहीद हुये, उन लोगों ने देश के लिये जो सपना देखा उसे पूरा करने के लिये हरेक देशवासी कुछ करने का एक-एक संकल्प ले तो हिन्दुस्तान अगले पांच वर्ष में सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा । प्रधानमंत्री ने जल मार्ग विकास परियोजना के तहत गंगा नदी पर वाराणसी और हल्दिया के बीच 1380 किलोमीटर लम्बे जलमार्ग की भी आधारशिला रखी। इसके निर्माण से मालवाहक जहाज सुगमता से यहां आ जा सकेंगे। विश्व बैंक के तकनीकी और वित्तीय मदद से बनने वाली इस परियोजना पर कुल 5369 करोड़ रूपए खर्च होंगे। परियोजना के पूरा होने पर 1500 टन से 2000 टन तक के वजनी जहाज़ के व्यावसायिक परिवहन की सुविधा सुलभ हो सकेगी। परियोजना के अंतर्गत नदी पर बंदरगाह, रो.रो टर्मिनल, नदी सूचना तंत्र, चैनल मार्किंग, नेविगेशनल लॉक, रिवर ट्रेनिंग और संरक्षण कार्य प्रस्तावित हैं। 


श्री मोदी ने गुमला की इलिमा कुमारी, सुनीता बंग, लालिड़ी कुमारी असुर, लातेहार की शांति कुमारी और गोड्डा की उषा कुमारी को पहाड़िया विशेष बटालिन के आरक्षी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा साहेबगंज की मीणा देवी, जमशेदपुर की उर्मिला सोरेन, रांची की आर. टोप्पो, खूंटी की सुनीता कश्चय, सखी मंडल महिला को एक -एक स्मार्टफोन प्रदान किया । इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गड़करी ने अपने मंत्रालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुये कहा कि साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन के पुल का निर्माण पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाला होगा। उन्होंने कहा कि साहेबंगज में बंदरगाह के निर्माण से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्घियों की चर्चा करते हुये कहा कि आदिवासियों के विकास के लिये 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इसके अलावा वन बंधु योजना से भी आदिवासी क्षेत्रों का विकास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में संतालपरगना को पिछड़ा से विकसित प्रमंडल बनाने का काम किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: