थेरेसा ने की मध्यावधि चुनाव की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

थेरेसा ने की मध्यावधि चुनाव की घोषणा

theresa-announce-midterm-poll
लंदन, 18 अप्रैल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने निर्धारित समय से करीब तीन वर्ष पहले आठ जून को आम चुनाव कराने की आज घोषणा की । सुश्री मे ने कहा कि यूरोपीय संघ में रहने या न रहने के बारे में कराये गये जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन को निश्चितता, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है । उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया । संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में कल चुनाव की योजना पर मतदान होगा । प्रधानमंत्री को निर्धारित समय से पहले चुनाव कराने के लिए दो तिहाई सांसदों का समर्थन मिलना जरूरी है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह चुनाव 2020 में होने वाले हैं । विपक्षी दल लेबर पार्टी ने सुश्री मे के फैसले का स्वागत किया है । लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि वह निर्धारित समय से पहले चुनाव कराने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं । उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी चुनाव कानून के तहत सुश्री मे को हरसंभव समर्थन देगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: