थेरेसा ने की मध्यावधि चुनाव की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

थेरेसा ने की मध्यावधि चुनाव की घोषणा

theresa-announce-midterm-poll
लंदन, 18 अप्रैल, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने निर्धारित समय से करीब तीन वर्ष पहले आठ जून को आम चुनाव कराने की आज घोषणा की । सुश्री मे ने कहा कि यूरोपीय संघ में रहने या न रहने के बारे में कराये गये जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन को निश्चितता, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है । उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया । संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में कल चुनाव की योजना पर मतदान होगा । प्रधानमंत्री को निर्धारित समय से पहले चुनाव कराने के लिए दो तिहाई सांसदों का समर्थन मिलना जरूरी है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह चुनाव 2020 में होने वाले हैं । विपक्षी दल लेबर पार्टी ने सुश्री मे के फैसले का स्वागत किया है । लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि वह निर्धारित समय से पहले चुनाव कराने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं । उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी चुनाव कानून के तहत सुश्री मे को हरसंभव समर्थन देगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: