नयी दिल्ली, 12 अप्रैल, तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिल रही धमकी का मामला आज लोकसभा में उठाया और सदन में कई अन्य दलों के सदस्यों ने भी इसकी निंदा की। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने सुश्री बनर्जी का सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने संबंधी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बयान की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उनका कहना था कि सुश्री बनर्जी न सिर्फ एक लोकप्रिय नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है बल्कि वह सदन की सदस्य भी रही हैं। कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार को इस बयान की सिर्फ निंदा ही नहीं करनी चाहिए बल्कि यह बयान देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी करनी चाहिए। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसकी आलोचना की। इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि इस तरह के किसी भी बयान की निंदा ही की जा सकती है। वामपंथी दलों के कुछ सदस्यों ने भी इस संबंध में कुछ कहने का प्रयास किया लेकिन शोरगुल के बीच कुछ सुनाई नहीं दिया। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया गया है। इस तरह के बयान कई बार सुनायी देते हैं और यह गलत है।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
ममता को मिली धमकी का मामला लोकसभा में उठा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें