नयी दिल्ली. 04 अप्रैल, थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ाये जाने के विरोध हड़ताल कर रहे ट्रक ऑपरेटरों ने इसे वापस लेने या टालने का आश्वासन नहीं मिलने के बाद हड़ताल वापस लेने से मना कर दिया है। ऑल इंडिया कांफिडरेशन ऑफ गुड्स वीइकल ऑनर्स एसोसिएशन ने आज एक प्रेस नोट में बताया कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष टी.एस. विजयन के साथ सोमवार को हुई उनकी बैठक बेनतीजा रहने के बाद अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल जारी रखने का निर्णय किया गया है। उसका कहना है कि वर्ष 2002 से थर्ड पार्टी प्रीमियम 900 प्रतिशत बढ़ चुका है और इसके मद्देनजर कम से कम इसे कर मुक्त किया जाना चाहिये ताकि ट्रक मालिकों पर बोझ कम हो। कांफिडरेशन के अध्यक्ष बी. चन्नारेड्डी ने कहा कि श्री विजयन ने यह स्वीकार किया है कि थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य होने के कारण बीमा कंपनियाँ लामबंदी कर दर बढ़ा सकती हैं। लेकिन, उन्होंने इसे कर मुक्त करने से भी इन्कार कर दिया। श्री विजयन ने उनसे कहा कि अन्य प्रीमियमों पर पहले ही कर नहीं लगता है जिसका लाभ ट्रक मालिकों को मिल रहा है। श्री विजयन के प्रीमियम की कीमतों में बढ़ोतरी वापस लेने या टालने से मना कर देने पर ट्रक मालिकों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है।
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
ट्रक मालिक जारी रखेंगे हड़ताल
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें