ट्रंप और जिनपिंग के बीच सकारात्मक संबंध विकसित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

ट्रंप और जिनपिंग के बीच सकारात्मक संबंध विकसित

trump-zinping-posetive-relation
वाशिंगटन,13 अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गत सप्ताह फ्लोरिडा में हुये बैठक के बाद दाेनों देशों के बीच सकारात्मक संबंध विकसित हुये हैं जिस वजह से चीन ने सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मतदान में शामिल नहीं हाेने का फैसला किया। अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर कल पत्रकारों से कहा कि गत सप्ताह सीरिया में हुये रासायनिक हमले के बाद सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध लगाने के निर्णय के खिलाफ वीटो न करना चीन की मानसिक ढृढ़ता को दिखाता है। अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या श्री ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से श्री जिनपिंग को प्रस्ताव के खिलाफ वीटो नहीं करने के लिये कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: