सीतामढ़ी 08 अप्रैल, बिहार में सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाईयों ने आज दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नीलामी गांव निवासी दो सगे भाई मुन्ना कुमार (38) और रमण कुमार (35) को उसके चचेरे भाई हेमंत कुमार, पवन कुमार और धर्मेन्द्र कुमार तथा चाचा महेन्द्र कुमार ने घर में घुसकर गोली मार दी। इस घटना में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि को लेकर कई वर्षों से मुकदमा चल रहा था और कल ही न्यायालय ने मुन्ना और रमण के पक्ष में फैसला दिया था। पुलिस ने आशंका जतायी है कि फैसले से नाराज चचेरे भाईयों ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
सीतामढ़ी में भूमि विवाद में दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें