गया 08 अप्रैल, बिहार में गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज सुबह कुछ लोगों ने महादलित वृद्ध दंपति की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गौरा गांव निवासी सुखदेव रविदास (80) और उनकी पत्नी सरस्वती देवी (75) के घर में घुसकर कुछ लोगों ने लाठी से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी । पुलिस के अनुसार दंपति के नाती का उसी गांव में दूसरी जाति की लड़की के साथ पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और 20 दिन पूर्व दोनों फरार हो गये थे । सूत्रों ने बताया कि इसी से नाराज लड़की के परिजनों ने दंपति की हत्या कर दी है । इस सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । घटना के बाद से आरोपी फरार हैं । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
गया में महादलित वृद्ध दंपति की पीट-पीट कर हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें