समस्तीपुर 05 अप्रैल, बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत दुधपुरा गांव के निकट आज ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुधपुरा गांव के निकट एक बच्ची सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसड़ा-सिंघिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को समाप्त कराने की कोशिश कर रही है। जिले के सिंघिया थाना अंतर्गत डुमरा गांव के निकट से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया। सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरा गांव के ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई और साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसे यहां लाकर फेंक दिया गया है।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
समस्तीपुर में ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत, युवक का शव बरामद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें