बिहार में सड़कों की गुणवत्ता की ड्रोन से होगी जांच : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

बिहार में सड़कों की गुणवत्ता की ड्रोन से होगी जांच : नीतीश

drone-will-watch-bihar-road-nitish-kumar
पटना 05 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़कों की गुणवत्ता पर आज विशेष बल देते हुए कहा कि इसकी गुणवत्ता की जांच ड्रोन के माध्यम से की जायेगी । श्री कुमार ने यहां ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सड़कों की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित की जाये । उन्होंने कहा कि सड़कों का समूह बनाकर निविदा की जाती है तो ऐसी स्थिति में उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए । सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि अब ड्रोन के माध्यम से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जायेगी । मुख्यमंत्री ने बसावटों के आंकड़ों का जनसंख्या के आधार पर वर्गीकरण करने को कहा ताकि सौ से ढ़ाई सौ तक की आबादी वाले बसावटों की संख्या स्पष्ट हो सके । उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप नीति बनाये जाने पर भी बल दिया । उन्होंने कहा कि निविदा की प्रक्रिया में बनायी गयी आरक्षण नीति का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए। 


श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग जितना बेहतर काम करेगा उतना ही अर्थ व्यवस्था का विकास होगा। ग्रामीण कार्य विभाग के बेहतर काम-काज से लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है । उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की क्षमता बढ़ाये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की । इससे पूर्व विभाग के सचिव विनय कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष पावर प्वांइट प्रजेंटशन भी दिया । बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मनीष कुमार वर्मा और सचिव ग्रामीण कार्य विभाग विनय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । इसके बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की । बैठक में विभाग से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गयी । इसके बाद विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग के कार्यो की जानकारी दी । 

कोई टिप्पणी नहीं: