नयी दिल्ली 04 अप्रैल, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज हुई पहली बैठक में लिये गये निर्णयों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि किसानों के साथ किये वादे को लेकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिये गये निर्णयों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का 92,241 करोड़ रु. का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन वास्तव में सिर्फ 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक मंत्रिमंडल ने 86 लाख किसानों का एक लाख रु. तक का फसल का कर्ज माफ करने का निर्णय किया है, जो कुल 36,000 करोड़ होगा। कर्ज के कुचक्र में फंसे किसान को इस कर्जामाफी के आधे अधूरे निर्णय से न तो राहत मिलेगी और न कर्ज के कालचक्र से छुटकारा। श्री सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि 14 दिनों में गन्ना किसान के बकाये का भुगतान कर दिया जायेगा, जो कुल 7,313 करोड़ है। लेकिन यह दुख की बात है कि योगी मंत्रीमंडल ने इस बारे कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान राज्य सरकार के ‘अर्द्धसत्य’ से नहीं, बल्कि ‘संपूर्ण कर्जामाफी’ से अपने पांव पर खड़ा हो पाएगा। किसान को सरकार की सहानुभूति नहीं, सार्थक निर्णय की आवश्यकता है। किसान की हालत शब्दों और बातों से नहीं, संपूर्ण कर्जामाफी के निर्णायक कदम व फसल के उचित दाम मिलने से बेहतर होगी। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव राज्य के मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करें।
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
उत्तर प्रदेश में किसानों का कर्ज माफी का वादा आधा अधूरा: कांग्रेस
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें